78 वें स्वतंत्रता दिवस की ज्ञानसागर परिवार की तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाएं ।
ज्ञानसागर इंटरनेशनल स्कूल एवं श्री गजानन शिक्षा समिति कॉलेज ने संयुक्त रूप से स्वंत्रता दिवस के कार्यक्रम को ज्ञानसागर प्रांगण में मनाया। कार्यक्रम में सबसे पहले ध्वजा रोहण स्कूल संचालक श्री राजेंद्र जी शर्मा, श्री अरुण सिंह ठाकुर, श्री बृजेश रघुवंशी एवं स्कूल प्राचार्या श्रीमति अंजली सीजर ने किया तादुपरांत स्कूल एवं कॉलेज के बच्चों के देश भक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रमों के बीच INVESTITUTER CEREMONY मनाई गई जिसमे नव निर्वाचित स्कूल कैबिनेट के पदाधिकारीयो का शपथ ग्रहण समारोह कराया गया।
ज्ञानसागर इंटरनेशनल स्कूल में आज गुरु शिष्य परम्परा को चरितार्थ करते हुए गुरु पूर्णिमा के अवसर पर समस्त शिक्षकों का सम्मान का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सोहागपुर के पंडित श्री राजेंद्र सहारिया जी उपस्थित रहे एवं श्री सहरिया जी का स्वागत स्कूल संचालक श्री अरुण सिंह ठाकुर ने साल एवं श्रीफल दे कर किया साथ ही संचालक श्रृंखला में श्री ब्रजेश रघुवंशी एवं श्री राजेंद्र शर्मा जी ने मंच साँझा किया
The students of pre-primary (nursery) Vidyarambh rituals were performed with full methods.
STAR OF THE MONTH @ GSIS
CLASS-V UMANG PATEL
CLASS - X RENUKA NAIDU
CLASS- VII ANSHUL PATEL
05/08/2024, the festival of green Amavasya at Dnyanasagar International School, School director Mr. Arun Singh Thakur and Mr. Brijesh Raghuvanshi and Principal Anjali Caesar along with children and staff celebrated the program of a plant mother being celebrated in the state.